मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस ऑनर्स एसोसिएशन के दफ्तर पर चला बुलडोजर, सिटी मजिस्ट्रेट की बीजेपी नेता से हुई नोंकझोंक

सतना में जिला प्रशासन और निगम दस्ते की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ बस ऑनर्स एसोसिएशन के दफ्तर पर अवैध अतिक्रमणकी कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम और सिटी मजिस्ट्रेट की बीजेपी नेता से जमकर बहस हुई.

Bus Honors Association
Bus Honors Association

By

Published : Dec 20, 2019, 5:59 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 7:57 AM IST

सतना।जिला प्रशासन ने बीते दिन विभागीय बैठक लेकर जिले से माफिया राज ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें जिला प्रशासन और निगम दस्ते की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की शुरुआत बस स्टैंड परिसर से की. जहां बस ऑनर्स एसोसिएशन का दफ्तर ही अतिक्रमण में था. जिस पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम अध्यक्ष अनिल जैसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट की बीजेपी नेता जमकर बहस हो गई.

बस ऑनर्स एसोसिएशन के दफ्तर को निगम ने किया ध्वस्त

बीजेपी नेता ने महिला सिटी मजिस्ट्रेट से बत्तमीजी भी की. वहीं मामला जैसे तैसे निपट गया और सिटी मजिस्ट्रेट ने निगम दस्ते के सहयोग से अवैध रूप से काबिज बस ऑनर्स के दफ्तर को सील किया, जिसे देर शाम गिरा दिया गया.

संयुक्त दस्ते की इस कार्रवाई से जहां शहर भर के बेजा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. वहीं अब बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details