मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव के बीचों-बीच बाघ को देख दहशत में आ गए लोग, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

बाघ

By

Published : Jul 11, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 12:01 AM IST

सतना। रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद मौके पुर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा.

गांव के बीचों-बीच बाघ

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के पद चिन्हों के सहारे सर्च ऑपरेशन शुरु किया. बाघ को झाडियों में छिपा देखकर वनविभाग की टीम ने हवाई फायर किया और पटाखे फोड़े. वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया है.


बाघ ने किसी तरह की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है, इसके बावजूद ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की अधिकारी का कहना है कि बाघ को गांव से दूर ले जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सोन नदी के उस पार सीधी जिले से संजय टाइगर रिजर्व से बाघ के आने की संभावना जताई है. वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक बाघ को पकड़ने में समय लगेगा.

Last Updated : Jul 12, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details