सागर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने सहकारिता एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को चेतावनी देते हुए निशाना साधा था. गोविंद सिंह ने कहा कि, दिग्विजय सिंह सठिया गए हैं, उनकी बातों का बुरा नहीं मानते.
मंत्री गोविंद सिंह का पलटवार मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, बुंदेलखंड में जिस व्यक्ति की उम्र ज्यादा हो जाती है, उसे हम लोग कहते हैं सठिया गए हैं, दिग्विजय सिंह की उम्र भी 73-74 साल हो गई है. मंत्री गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि, बुजुर्गों की कही बात का कोई बुरा नहीं मानते हैं.
'जब तक रहेगा दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी'
गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह को प्रदेश के उपचुनावों में स्टार प्रचारक बनाया जाए, ताकि लोगों को उनके कार्यकाल की याद आ सके. उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोग यही कहते थे कि, जब तक रहेगा दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी. इसके साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सागर से भोपाल तक की सड़क इतनी खराब हो गई थी कि, जो रास्ता इस वक्त तय करने में तीन घंटे लगते हैं, उस वक्त सात घंटे लगते थे.
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बुजुर्ग नेता हैं, उनका उपयोग कांग्रेस को करना चाहिए. सुरखी उपचुनाव को लेकर तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा की, फिलहाल चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, कोरोना की वजह से चुनाव का क्या प्रारूप होगा, यह निश्चित नहीं है. सभाएं होंगी या नहीं, रोड शो एवं प्रचार कैसा होगा यह अनिश्चित है. इसलिए चुनाव की तैयारियों की चर्चा करना संभव नहीं है. हालांकि जब भी उपचुनाव होंगे, भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.