मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मरीजों की संख्या हुई 12

सागर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, दो हफ्ते में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद से ऑरेंज जोन में शामिल सागर जिला तेजी से रेड जोन की तरफ बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन का टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया है.

Graph of corona continuously increasing in sagar
सागर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

By

Published : May 16, 2020, 8:36 AM IST

सागर।लगभग दो हफ्ते पहले तक सागर जिला पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका था, जहां 5 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हो चुके थे. यही वजह रही कि जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया, लेकिन देखते ही देखते एक के बाद एक कोरोना संक्रमित सामने आने लगे और करीब दो हफ्तों में ये आंकड़ा शून्य से 12 पर पहुंच गया है.

पिछले तीन दिनों में ही 7 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो को भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी मरीजों का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. प्रशासन सभी 12 मरीजों के परिवार के लोगों की जांच भी करवा रहा है और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. साथ ही उनके घर के आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाकर उसे सेनेटाइज किया जा रहा है.

तेजी से बड़े मामलों में लॉकडाउन में मिली छूट भी बड़ी वजह है, संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सागर के ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में तीन दिन का टोटल लॉकडाउन कर दिया है. जिसके तहत यहां सख्ती और बढ़ा दी गई है. जिन दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई थी, उनमें से अधिकतम दुकानों को 17 तारीख तक बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. केवल किराना, दूध और दवाइयों सहित कुछ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को ही सीमित समय के लिए खुलने की इजाजत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details