रीवा। कोरोना वायरस से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सामाजिक संगठनों सहित आम जनता के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब भी लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि लोगों के द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और नियमों का पालन किए बगैर लोग हर रोज भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं.
रीवा में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग
पुलिस लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है. इसके बावजदू लोग नियमों को दरकिनार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. शहर के बैंकों में भारी भीड़ देखी जा रही है.
रीवा में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां
जिले के अधिकांश बैंकों में अब लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग लगातार भीड़ का हिस्सा बनते जा रहे हैं, जिससे उनकी जागरूकता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.