रतलाम। जिला अस्पताल में एक्स-रे डिपार्टमेंट के कर्मचारी के साथ मरीज के परिजन द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद कर्मचारियों ने एक्स-रे का काम बंद कर दिया था. वहीं मामले में मारपीट करने वाले मरीज के परिजन के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद जिला अस्पताल में एक्स-रे का काम फिर से शुरू हो गया है.
मरीज के परिजन ने की एक्स-रे डिपार्टमेंट के कर्मचारी से मारपीट, पुलिस ने की शिकायत दर्ज
रतलाम के जिला अस्पताल में एक्स-रे डिपार्टमेंट के कर्मचारी के साथ मरीज के परिजन द्वारा मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद एक्स-रे का काम फिर से शुरू हो गया है.
दरअसल एक्स-रे डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मरीज के परिजन निर्भय सिंह ने सोमवार को मारपीट की थी. जिससे नाराज एक्स-रे डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने एक्सरे का काम बंद कर दिया था. जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. एक्स-रे विभाग के कर्मचारियों ने घटना की शिकायत जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर की थी. जिसके बाद स्टेशन रोड थाने पर आरोपी निर्भय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया.
वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने नाराज कर्मचारियों को काम पर लौटने के निर्देश दिए है. कर्मचारियों के अनुसार आए दिन मरीज के परिजन स्टाफ से अभद्रता करते हैं. सोमवार को एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई थी. प्रकरण दर्ज होने के बाद एक्स विभाग के कर्मचारियों ने एक्स-रे का काम चालू कर दिया है.