मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान जहां सभी से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ चोर-लूटेरे सक्रिय हो गए है. शाहपूरा पुलिस ने लूट की योजना बनाते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Apr 25, 2020, 4:35 PM IST

accuse with police
पुलिस के साथ आरोपी

भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने छह लोगों को पेट्रोल पंप लूटनें की योजना बनाते हुए दाना पानी के पास खेतों से घेराबंदी करके पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है.

लॉकडाउन में लूटेरे सक्रिय

राजधानी भोपाल की शाहपुरा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश लूट की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली. मौके से कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को प्रेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने की बात स्वीकार की.

पुलिस ने बताया कि, उनके पास से लूटने वाले हथियार समेत मिर्ची का पाउडर भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सड़के सूनसान हो गई हैं , जिसके चलते चोर-लुटेरे सक्रिय हैं. वहीं पुलिस भी इन को पकड़ने में सतत प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details