राजगढ़।जिले के गांधीग्राम गांव में जंगली सुअर के हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जहां सुअर ने चार दिन में दूसरी बार हमला किया है, जिसमें एक दंपति घायल हो गया है. बार-बार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिससे पति-पत्नी घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.