मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सुअर ने पति-पत्नी को किया जख्मी, चार दिन में दूसरा हमला

राजगढ़ जिले के गांधीग्राम गांव में जंगली सुअर के हमले से एक दंपति घायल हो गया. चार दिन में सुअर के हमले की ये दूसरी घटना है.

Wild pig attacked again in rajgarh
जंगली सुअर के फिर किया हमला

By

Published : Mar 17, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 2:20 PM IST

राजगढ़।जिले के गांधीग्राम गांव में जंगली सुअर के हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जहां सुअर ने चार दिन में दूसरी बार हमला किया है, जिसमें एक दंपति घायल हो गया है. बार-बार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जंगली सुअर ने पति-पत्नी को किया जख्मी

ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिससे पति-पत्नी घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

सुअर के हमले की ये पहली घटना नहीं है, चार दिन पहले भी सुअर ने गांव के ही व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया था. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके चलते उनका इलाज भोपाल में चल रहा है.

बार-बार हो रही इन घटनाओं में कहीं न कहीं वन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, लेकिन जब इस मामले में वन विभाग के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया. जो वन विभाग की बेपरवाही का प्रमाण है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details