राजगढ़।मध्यप्रदेश को सोया प्रदेश कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से सोयाबीन की फसलों में सबसे ज्यादा नुकसान देखा जा रहा है. जिले में इस बार भी ज्यादा बारिश होने से सोयाबीन की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे परेशान सैकड़ों किसानो नें एसडीएम सिद्धार्थ जैन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द फसलों की बर्बादी का आंकलन कर उन्हें राहत राशि दी जाए.
राजगढ़ जिले में भारी बारिश से सोयाबीन की फसले खराब, किसानों ने की मुआवजे की मांग
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है. जिलभर में सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसलों को हुआ है. किसानों ने फसल बर्बाद होने पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते मुआवजे की मांग की है.
फसल बर्बाद हो जाने से परेशान किसानो ने फसलों का जल्दी सर्वे कर राहत राशि की मांग की है. इस दौरान किसानो ने फसल बीमा राशि भी समय पर दिलवाए जाने की मांग की. किसानो का कहना है कि बीते वर्षो में भी कई किसानो को बीमा राशि भी नहीं मिल पायी थी.
किसानों नें बताया कि कर्ज माफ नही होने से किसान पहले से परेशान हैं. वही अब फसल के बर्बाद हो जाने से उनके सामनें आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में प्रशासन को शीघ्र सर्वे ओर मुआवजे वितरण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए