राजगढ़। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़कियों के स्वास्थ्य और कुपोषण को देखते हुए शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार करने की बात कही थी. 2 जून को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक समिति बनाई गई. समिति की सिफारिशों पर गौर करते हुए सरकार मानसून सत्र में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल कर सकती है. सरकार के इस कदम पर समाजिक कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों की अपनी-अपनी राय है. इसी कड़ी में राजगढ़ जिले में ईटीवी भारत ने महिलाओं की राय भी जानी.
भारत में शादी के बंधन को सबसे पवित्र बंधन माना जाता है, शादी को लेकर ना सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियों के भी काफी सपने और अरमान होते है. जहां लड़कियों को अपने जीवनसाथी से काफी उम्मीद होती है, लेकिन लड़कियों की शादी उनके मां-पिता या रिश्तेदारों द्वारा बचपन में कर दी जाती है, अगर वहीं लड़की की उम्र एक समझदारी भरी निर्णय लेने की होती तो वह अपना वर अच्छी तरह से चुन सकती है.
लड़कियों की शादी की उम्र क्या होनी चाहिए ?
देश में एक बार फिर से एक सवाल सामने आ खड़ा हुआ है कि आखिर लड़कियों की शादी की उम्र क्या होनी चाहिए. संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 करने पर विचार कर रही है. सबसे पहले जहां सन 1929 में शारदा कमेटी की सिफारिश पर लड़कियों की शादी की उम्र 14 साल और लड़कों की 18 साल का कानून बनाया गया था. वहीं 1955 में हिंदू एक्ट के तहत भी कुछ बदलाव किए गए थे और 1978 में सरकार ने फिर से बदलाव करते हुए लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाकर 18 साल और लड़कों की उम्र 21 साल तय कर दी थी.
ये भी पढ़े-21 बेहतर या 18 में हो लड़कियों की शादी, इन सवालों का आंकड़े दे रहे जवाब
ईटीवी भारत ने ग्रामीण महिलाओं से जानी उनकी राय
पूरे देश में एक बार फिस से लड़कियों की शादी को लेकर बहस छिड़ी हुई है, कि लड़कियों की शादी की सही उम्र क्या होनी चाहिए. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के की महिलाओं से उनकी राय जानी. यहां पर लगातार किसी को पता चले बिना बाल विवाह किया जाता है और कई महिलाओं को अपना वर चुनने का अधिकार समाज में नहीं दिया जाता है. ईटीवी भारत ने ऐसी ही महिलाओं से बात की है जिनका विवाह 90 के दशक में कम उम्र में हो गया था. ग्रामीण महिला सरिता बाई बताती है कि उनका विवाह काफी कम उम्र में हुआ था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. केंद्र सरकार अगर लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल करती है तो यह फैसला स्वागत योग्य है. सरकार को लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी होने की वजह से ना सिर्फ ससुराल की जिम्मेदारी आ जाती है बल्कि उनकी पढ़ाई भी बीच में छूट जाती है. साथ ही उनका शरीर भी मां बनने के लिए पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता.
सरिता बाई ने कहा कि उनकी शादी के कुछ समय बाद ही वह दो बच्चियों की मां बन गई थी, जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी से लेकर घर परिवार की जिम्मेदारी सब उन पर आ गई थी. वहीं जल्द ही उनके पति की मृत्यु हो जाने की वजह से घर चलाने की जिम्मेदारी भी उन पर थी. अगर वो पढ़ी लिखी होती तो कहीं अच्छी जगह पर नौकरी करते हुए अपने बच्चों का अच्छे से भरण-पोषण कर पाती. उन्होंने कहा कि शिक्षा के आभाव के चलते उन्हें आज भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. साथ ही उनकी दोनों बच्चियों को भी संघर्ष से गुजरना पड़ रहा है.
विशेषज्ञों की राय
कई विशेषज्ञ मानते है कि कम उम्र में शादी हो जाने की वजह से लड़कियों का शरीर इतना विकसित नहीं हो पाता कि वह कम उम्र में ही मां बन सके, साथ ही कई रोगों से वह ग्रस्त हो जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को कई अन्य ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो उसकी जिंदगी में काफी महत्व रखती है.
सबसे बड़ी समस्या हैं शिक्षा का आभाव