रायसेन। जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है. सोयाबीन की फसल में पानी लगने से फसल सड़ गई है. सबसे ज्यादा नुकसान सिलवानी तहसील में बताया जा रहा है. जहां किसानों से सरकार से मुआवजे की गुहार लगाी है.
आसमानी आफत से अन्नदाता परेशान, लगातार बारिश से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल
रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिले की सिलवानी तहसील में सोयाबीन की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जिससे किसान परेशान है.
रायसेन की सिवालनी तहसील में आफत की बारिश से किसान सबसे ज्यादा परेशान जर आ रहे हैं. एक किसान ने बताया कि उन्होंने चार एकड़ में सोयाबीन की फसल लगाई थी. जो पानी में गलकर पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा पूरी तहसील में किसानों की फसल बर्बाद हुई है. लेकिन प्रशासन ने अब तक किसी प्रकार का कोई सर्वे तक नहीं किया है.
किसानों की माने तो अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करने अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. वहीं अगर अधिकारियों की माने तो वे कहते है कि कृषि विभाग को सर्वे करने के लिए निर्देषित कर दिया गया है. जहां जल्द ही फसलों का सर्वे होगा. अन्नदाता ज्यादातर खाद, बीज, कीटनाशक, खरपतवार और जरुरत का सभी सामान सोयाबीन की फसल के भरोसे पर ही बाजार से उधार लेते हैं, लेकिन इस बार सोयाबीन की फसल ही नष्ट हो जाने के कारण किसान असहाय महसूस कर रहे हैं.