पन्ना।जिले के पवई थाना से आठ किलोमीटर दूर नरगी गांव में एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई. डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद भी परिजन उसे मृत मानने को तैयार नहीं थे. जिसके चलते वे महिला की झाड़ फूंक करने लगे. तभी पवई पुलिस वहां पहुंची और महिला के परिजनों को समझाया, तब जाकर उन्होंने माना.
सांप के काटने से महिला की मौत, फिर भी परिजनों ने कराया झाड़-फूंक - blind faith in panna
पन्ना जिले के नरगी गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजनों को भरोसा नहीं हुआ, जिसके चलते वे झाड़-फूंक करने लगे.
बताया जाता है की कोमल बाई दोपहर को अपने घर में सफाई कार्य कर रही थी, तभी उसे एक सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित होने के बाद भी परिजनों को भरोसा नहीं हुआ और वे झाड़-फूंक करने लगे. वहीं मौके पर पहुंचे SI शक्ति पांडेय ने परिजनों को समझाया शाम हो जाने के कारण पीएम नहीं हो सका. आज के इस वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वास में कितना यकीन करते हैं, यह आज की इस घटना में देखने को मिला.
बहरहाल महिला की सांप के डसने से हुई मौत के कारण परिवार सदमे में है और ग्रामीण भी काफी डरे हुए हैं. क्योंकि बरसात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जीवों के काटने का खतरा बना रहता है.