पन्ना| टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव में बने तालाब में हजारों छोटी-बड़ी मछलियों की अचानक मौत हो गई. जब टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने मरी हुई मछलियों को तालाब में तैरते हुए देखा, तो तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
तालाब में हजारों मछलियों की मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने आरोपी को पकड़ा
पन्ना टाइगर रिजर्व कोर एरिया अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव में बने तालाब में हजारों मछलियों की अचानक मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने मछलियों के शवों को तालाब से निकालकर दफना दिया है. इतनी मछलियों की मौत के बाद गांव में बदबू से लोगों का बुरा हाल है. अधिकारियों के मुताबिक जब इस मामले की पूरी जांच की गई, तो पता चला कि गांव के एक युवक ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया था, जिस कारण मछलियों की मौत हो गई. टाइगर रिजर्व की टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
इस तालाब में अन्य वन्य प्राणी भी पानी पीने के लिए आते हैं और टाइगर रिजर्व का कोर एरिया होने की वजह से टाइगर भी यहां पानी पीने आते रहते हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.