नीमच। सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक हर्षिता को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने लाइन हाजिर कर दिया है. पिछले दिनों उप निरीक्षक ने नीमच सिटी निवासी वकील के साथ दुर्व्यवहार किया था. उसके बाद जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में वकील के साथ दुर्व्यवहार करने वाली सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक हर्षिता पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने उप निरीक्षक हर्षिता को लाइन हाजिर किया है.
वकील के साथ दुर्व्यवहार करने वाली उप निरीक्षक लाइन हाजिर
अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक हर्षिता को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जिला अधिवक्ता संघ ने बताया था कि विगत एक जून को रात 8 बजे अधिवक्ता प्रीतम सिंह कदम के घर के बाहर गेट पर खड़े उनके भाई राजेंद्र कदम के साथ एसआई हर्षिता ने गलत व्यवहार किया. साथ ही गाली-गलौच और मारपीट कर थाने में बंद करने की धमकी दी. इसके अलावा उन्होंने अधिवक्ता के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में एसआई पर थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन सिटी थाना प्रभारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद अधिवक्ता संघ ने एसआई हर्षिता के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की.