नींमच। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले की रामपुरा तहसील में भी 74 इंच से अधिक बारिश होने से बस स्टैंड से लेकर लालबाग तक करीब 15 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते दुकान, अस्पताल और मकान सभी जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं कई छात्रावास सहित मकान डूब गए हैं.
प्रशासन ने रात को करीब 12 बजे से लेकर सुबह तक रेस्क्यू किया. मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम के साथ स्थानीय मछुवारों ने कड़ी मशक्कत के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला. मछुवारों के मुताबिक करीब 24 नाव में सभी लोगों को बिठा कर सुरक्षति स्थान पर पहुंचाया गया है.