मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में सरकारी राशन की कालाबाजारी का खुलासा, संयुक्त कार्रवाई में पीटीएस का चावल जब्त

नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पीडीएस के चावल और गेहूं जब्त किए हैं. साथ ही गोदाम को सील करने की भी कार्रवाई की गई है.

joint action taken by Food supply department and police administration against black marketing of pds rice in neemuch
राशन की कालाबाजारी करने वाले बड़े कारोबारी का खुलासा

By

Published : Jun 26, 2020, 2:50 AM IST

नीमच। बीते बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए गरीबों को वितरित किए जाने वाला चावल जब्त किया था. संयुक्त कार्रवाई में विजय जैन की दुकान से गरीबों को वितरित किए जाने वाला 12 सौ कट्टे में 750 क्विंटल चावल पकड़ा गया था. आरोपी विजय जैन से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने एक और बड़े कालाबाजारी की खुलासा किया, जिसके बाद गुरुवार को शहर के इंड्रस्टीयल एरिया पंकज ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर प्रशासन की टीम पहुंची, जहां कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने गरीबी को बांटे जाने वाला 2 हजार 700 क्विंटल चावल और गेंहू जब्त किया है, जिसमें 350 कट्टे गेंहू और 1 हजार 650 कट्टे पीडीएस के चावल हैं, जिन्हें प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया है.

राशन की कालाबाजारी करने वाले बड़े कारोबारी का खुलासा

बुधवार को एसडीएम ने जानकारी में बताया कि करीब 12 सौ कट्टे में 750 क्विंटल गरीबों को वितरित करने वाला चावल जब्त किया गया था. वहीं दो फर्म विजय गोल्डन और महावीर ट्रेडिंग के गोदामों पर छापा मारा था, जहां से पीडीएस का चावल पकड़ाया था. फर्म संचालक विजय जैन ने बताया था कि गरीब खुद ही उनकी दुकान पर चावल बेचते थे.

बताया जा रहा है कि कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में राशन के चावल की कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद कलेक्टर ने खाद्य एवं प्रशासन की संयुक्त टीम को फर्म पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. वहीं प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों फर्म यानि सुरेश कुमार और विजय गोल्डन के ठिकानों से शासकीय दुकान के करीब 12 सौ चावल के कट्टे बरामद किए. वहीं कार्रवाई के बाद गुरुवार को एक और गोदाम का खुलासा हुआ, जिस पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details