नरसिंहपुर। एक ओर राज्य सरकार बच्चों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनदेखी के चलते छात्र-छात्रा पिछले 8 साल से इंटरनेट सेवा के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि इंटरनेट के नहीं होने से उन्हें पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ITI कॉलेज में 8 साल से नहीं है इंटरनेट, एसडीएम ने दिया जल्द शुरु करने का आश्वासन
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पिछले 8 साल से इंटरनेट की सुविधा नहीं है. हालांकि एसडीएम कॉलेज में इंटरनेट सुविधा जल्द लागू करने की बात कर रहे है.
जब छात्र से पूछा गया कि इंटरनेट नहीं है तो वो कैसे पढ़ाई करते हैं. इस पर छात्र ने कहा कि आज का दौर इंटरनेट का दौर है और अगर उन्हें किसी भी प्रकार की अपडेट जानकारी पता करना हो तो वो नहीं कर पाते हैं.
वहीं मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि इस समय तो इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जो इंटरनेट से संबधित विषय आते है तो उन्हों जियो डिवाइस से पूरा किया जाता है. इंटरनेट नहीं होने पर एसडीएम का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि छात्रों को इंटरनेट जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.