नरसिंहपुर। जिले के करेली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है. घटना सीताराम मॉल के पास की बताई जा रही है. पत्नी पर संदेह के चलते पति ने उसे सरेराह पीट दिया. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
संदेह के चलते पति ने पत्नी की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
करेली में पति ने संदेह के चलते पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.
फोटो
बताया जा रहा है कि पत्नी पर संदेह के चलते पति ने सरेराह उसकी पिटाई कर दी. मौके से गुजर रहे लोग भी पति की करतूत देखकर दंग रह गए. घटना बीती 17 जुलाई की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद पति विवाहिता को परेशान करने लगा. उसके दो बच्चे भी हैं. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.