खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदार परेशान, बार-बार सैम्पलिंग से होती है परेशानी
मुरैना में खाद्य विभाग की टीम मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर मिठाई दुकानदारों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. परेशान होकर दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
मिठाई दुकानदारों ने खोला मोर्चा
मुरैना। प्रदेश भर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, इसी को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले के कैलारस में खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों पर मिठाई दुकानदारों ने सैंपलिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. गुस्साएं दुकानदारों ने मिठाई की दुकान नहीं खोलने की घोषणा की है. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता और अन्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Last Updated : Oct 19, 2019, 9:45 PM IST