मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खार नाले में 4 बच्चे डूबे, दो की मौत, दो सुरक्षित, 24 घंटे से बारिश के बाद उफान पर था नाला

मुरैना में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. इस बीच खार नाले में नहाने गए 4 बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई, दो सुरक्षित हैं.

CHILDREN DROWNED
खार नाले में 4 बच्चे डूबे

By

Published : Jul 28, 2021, 9:57 PM IST

मुरैना।मुरैना में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण अंचल के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिस वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है. वहीं क्वारी नदी से जुड़ने वाले छोटे खार नाले में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो बच्चों को सकुशल निकाल लिया, लेकिन दो बच्चों की पानी डूबने से मौत हो गई.

घटना बुधवार दोपहर की है, चांदपुर गांव के चार बच्चे नहाने के लिए खार नाले गए थे, लेकिन क्वारी नदी में पानी अधिक होने के कारण खार नाला ओवरफ्लो हो गया. जिस वजह से बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वो नाले में नहाने के लिए उतर गए. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में पहुंच गए, और डूबने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने दो बच्चों को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई.

जान से बढ़कर सेल्फी! फोटो के लिए उफनती लखुंदर नदी के बांध पर चढ़े युवा, देखे Video

दोनों मृतकों की उम्र 12 साल है, और उनके नाम प्रशांत और शैलेंद्र बताए जा रहे हैं. दोनों बच्चो के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस मुरैना भेजा गया है. बता दें, इस समय चंबल अंचल में लगातार 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. चंबल नदी के साथ-साथ अन्य नदी भी उफान पर हैं. इसके साथ ही इलाकों से कई रास्ते पानी के कारण बंद हो चुके हैं. जिले में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details