मुरैना।मुरैना में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण अंचल के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिस वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है. वहीं क्वारी नदी से जुड़ने वाले छोटे खार नाले में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो बच्चों को सकुशल निकाल लिया, लेकिन दो बच्चों की पानी डूबने से मौत हो गई.
घटना बुधवार दोपहर की है, चांदपुर गांव के चार बच्चे नहाने के लिए खार नाले गए थे, लेकिन क्वारी नदी में पानी अधिक होने के कारण खार नाला ओवरफ्लो हो गया. जिस वजह से बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वो नाले में नहाने के लिए उतर गए. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में पहुंच गए, और डूबने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने दो बच्चों को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई.