मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में आंधी-तूफान से भारी नुकसान, किसानों की फसल खराब, कई लोग घायल

मुरैना में बीती रात आए आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोग घायल हुए हैं, वहीं किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है.

heavy storm
आंधी-तूफान

By

Published : May 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:45 PM IST

मुरैना। जिले में बीती रात को आई आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. आंधी से जहां कई जगह पर पेड़ टूटने की खबरें आई तो, वहीं कई जगह बिजली पोल गिरने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही आंधी से ग्रामीण इलाकों में मकान ढहने से लगभग 12 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तूफान और बारिश से किसानों की सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

आंधी-तूफान

मुरैना जिले में आंधी से 11 केवी लाइन के टूटने से विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई है. वहीं कई इलाकों में पेड़ टूटने से भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ-साथ आंधी-तूफान से ग्रामीण इलाके के डिडोकर गांव में मकान की छत गिरने से अरुण शर्मा, कारण शर्मा, राधा शर्मा, शीतल शर्मा और 4 बच्चे घायल हुए हैं. वहीं शहरी क्षेत्र के इस्लाम पुरा में मकान ढहने से महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. वार्ड 47 की काशी बाबा कॉलोनी में टीन शेड गिरने से एक युवक घायल हुआ है. इसके साथ ही कई इलाकों में मकान, दीवार ढहने से कई लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : May 4, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details