मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य पदार्थों की जांच के लिए मुरैना पहुंची मोबाइल लैब, करीब 150 जगहों से लिया गया सैंपल

मुरैना जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए मोबाइल लैब पहुंची है. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संभाग स्तर पर इस तरह की मोबाइल लैब में जांच शुरू की गई है.

mobile
मुरैना

By

Published : Nov 19, 2020, 2:06 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए मोबाइल लैब पहुंची है. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संभाग स्तर पर इस तरह की मोबाइल लैब में जांच शुरू की गई है. जो खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उनकी जांच करेंगे.

मुरैना पहुंची मोबाइल लैब

जिस तरह से लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट की बात सामने आ रही है, उसके बाद प्रदेश सरकार ने यह एक नई पहल शुरू की है. जांच अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट या कमी पाए जाने पर दुकानदारों को अभी केवल समझाइश दी जाएगी, और अगर फिर से वह मिलावट करते हुए पाए जाते हैं तो उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल प्रदेश सरकार ने चंबल संभाग के लिए एक चलित मोबाइल लैब भेजी है. ये मोबाइल लैब मुरैना भिंड और श्योपुर में सैंपलिंग करेगी. ये लैब 10-10 दिन का टूर करेगी. मुरैना पहुंची मोबाइल लैब के स्टाफ ने पहले दिन 150 संस्थानों से मावा,घी,दाल,चावल मसाले सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए. अधिकारियों की मानें तो भोपाल स्थित लैब में सैम्पलों की संख्या न बढ़े इसके लिए यह प्रयोग शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details