मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 3 बीघा से ज्यादा शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त

जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिद्ध नगर स्थित 12 फुटा हनुमान मंदिर की ढाई बीघा और भोंडेरी स्थित महादेव मंदिर की 3 बीघा से अधिक शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है.

freed government land
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Dec 26, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:02 AM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जिले में भी पुलिस, प्रशासन और नगरनिगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सिद्ध नगर स्थित 12 फुटा हनुमान मंदिर की ढाई बीघा जमीन और भोंडेरी स्थित महादेव मंदिर की 3 बीघा से अधिक शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं प्रशासन ने आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त

दरअसल, जौरा खुर्द में आने वाले 12 फुटा मंदिर राजीव पचौरी ढाई बीघा जमीन कब्जा कर रखा था. वहीं परसीमन के बाद भौडेंरी ग्राम पंचायत में भी शिवराम गिरी ने महादेव मंदिर से लगी लगभग तीन बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर उगाई गई फसल को भी जब्त कर लिया है.

वहीं कलेक्टर प्रियंका के निर्देशन में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस और नगरनिगम की टीम ने जौरा खुर्द पहुंचकर बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया और अवैध कब्जा हटाया गया. इस दौरान एसडीएम और आयुक्त से अतिक्रमणकारियों की जमकर बहस हुई.

Last Updated : Dec 27, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details