मुरैना।जिले के किसान पिडावली खरीदी केंद्र सोसायटी पर अपने बाजरे की फसल को बेचने के लिए 10 दिनों से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सोसाइटी प्रबंधन 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक प्रति क्विंटल कमीशन लेकर केवल व्यापारियों की फसल को ही खरीद रहा है. ऐसे में परेशान होकर किसानों ने कलेक्टर बंगले का घेराव किया.
मंडियों में नहीं हो रही किसानों की बाजरा फसल की खरीदी, किसानों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
मुरैना जिले में 10 दिनों से अपनी बाजरे की फसल को बेचने का इंतजार कर रहे किसान आज कलेक्टर बंगले पर पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारियों ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया.
किसानों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
किसान समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी के लिए यह पिडावली सोसायटी पर पहुंचे थे. जहां पहले इनको नंबर आने की बात कहकर इंतजार करवाया गया और फिर बारदाना खत्म होने की बात कह दी गई. जिससे गुस्साए किसान कलेक्टर बंगले पर पहुंचे और कलेक्टर से अपनी फसल की तुलाई कराए जाने की मांग कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने सभी किसानों को शांत किया. पुलिस के अनुसार बारदाना बाहर से आता है, जिसके चलते थोड़ा समय लगता है.
Last Updated : Nov 28, 2020, 2:38 PM IST