मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीका लगाते ही बिगड़ी बच्चे की तबीयत, ANM पर गलत तरीके से टीका लगाने का आरोप

मीजल्स का टीका लगाने के बाद बच्चे का स्वास्थ बिगड़ गया, जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्चे की मां ने एएनएम पर गलत तरीके से टीका लगाने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उसके बच्चे की तबीयत खराब हुई है.

टीका लगाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 8, 2019, 1:36 PM IST

मुरैना। शहर की बड़ोखर माता इलाके में मीजल्स का टीका लगाने के बाद एक साल के बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ गया. बच्चे के परिजनों ने जिला अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.

टीका लगाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती

बच्चे की मां के अनुसार जब वो एक साल के बच्चे को लेकर टीका लगवाने केन्द्र पर पहुंची. वहां मौजूद एएनएम को टीका लगाने के लिए कहा, जिस पर एएनएम ने टीका लगाने से मना कर दिया. एएनएम ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया. जिसके बाद टीका भी गलत तरीके से लगा दिया. टीका लगाते ही बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसकी शिकायत आलाधिकारियों से की गई है.

इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है. मिजल्स का टीका लगाने के बाद इस तरह का रिएक्शन साधारण सी बात है. हालांकि, महिला की शिकायत पर आला अधिकारी की माने तो जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे की जांच डब्लूएचओ की टीम ने आकर की है और मामले की पूरी जानकारी भोपाल मुख्यालय भेज दी गई है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details