मुरैना। जिले की पोरसा तहसील के चापक गांव के रहने वाले किसान महेंद्र और उसकी पत्नी मीनू तौमर इनकम टैक्स विभाग के अनुसार करोड़पति हैं, हालांकि उनको भी इस बात की जानकारी तब लगी जब कुछ महीने पहले उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आया. नोटिस पढ़कर वो भी चौंक गए की 3 करोड़ उनके पास थे और उनको पता ही नहीं चला.
किसान के खाते से फर्जी तरीके से 3 करोड़ का हुआ लेनदेन पूरा मामला फर्जी तरीके से अकाउंट खोलकर पैसों की हेराफेरी का है. नोटबंदी के समय जुलाई 2016 से जून 2017 तक फर्जी तरीके से एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलकर उससे पैसे का लेनदेन किया गया. अब इन लोगों के पास कागज कहां से पहुंचे यह भी बड़ा सवाल है.
मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर एक्सिस बैंक मैनेजर आशीष जैन, कर्मचारी रुद्र जैन सहित मुरैना की उन सभी फर्मों और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनको ये पैसे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. सिटी कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार आप इन सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. इनमें शहर के कई बड़े प्रतिष्ठान और व्यापारियों के नाम शामिल हैं.
एक्सिस बैंक का ये अकेला मामला नहीं है, ऐसे कई प्रकरण पहले भी सामने आए हैं. इस मामले में भी बैंक मैनेजर ने प्रकरण को दबाने की काफी कोशिश की पर ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. अगर इनकम टैक्स का नोटिस इनके पास नहीं पहुंचता तो इनका खुलासा भी नहीं हो पाता. अब देखना है कि दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती है और होती भी है या नहीं.