मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: कचरे के ढेर में मिली नवजात, फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

जिले में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली. पुलिस ने बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है बच्ची दो दिन की बताई जा रही है..

Newborn baby found in a garbage
कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Apr 18, 2021, 9:28 PM IST

मंदसौर। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है. नाहरगढ़ में कीचड़ से सनी एक नवजात कचरे के ढ़ेर में मिली है. बच्ची दो दिन की बताई जा रही है. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को कचरे के डब्बे के नीचे दबी बच्ची के रोने की आवाज सुनी थी. उस समय बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची का वजन करीब दो किलो है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.डॉक्टर ने बताया कि अभी बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उसे दूध भी पिलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details