मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारा 144 के बावजूद CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली मौन रैली, नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी पुलिस

मंदसौर में भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मौन रैली निकाली. अब पुलिस धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना अनुमति आयोजित मौन रैली में शामिल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

BJP holds silent rally in support of Citizenship Amendment Act
सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाली मौन रैली

By

Published : Jan 12, 2020, 12:02 AM IST

मंदसौर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने मौन रैली निकाली. इस कानून को मध्यप्रदेश में लागू करवाने के लिए बीजेपी ने जिले में पहले जन जागरण अभियान चलाया था. आज निकाली गई मौन रैली में भाजपा के तीन विधायक और क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता के अलावा पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हए. वहीं धारा 144 के बावजूद बिना अनुमति हुए मौन प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने अब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाली मौन रैली

इस कानून के गतिरोध के मामले में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने ये भ्रम फैलाया था कि सीएए किसी वर्ग के विरुद्ध कानून है, लेकिन रैली में जनता के समर्थन ने ये स्पष्ट कर दिया कि सभी इस कानून को लागू करने की मांग कर रहे हैं. वहीं विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से जब पूछा गया कि धारा 144 लगने के बावजूद भी रैली का आयोजन बिना अनुमति के किया गया तो उनका कहना था कि जहां धारा 144 की जरूरत होती है वहां उपद्रव होता है.

रैली में शामिल होने के लिए जिले की सभी 9 तहसीलों के हजारों लोग मंदसौर पहुंचे. दोपहर के वक्त रैली महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी. रैली में हजारों लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा और इस कानून के समर्थन वाली तख्तियां लेकर गांधीवादी मार्च किया. रैली के समापन के बाद प्रताप चौराहे पर राष्ट्रगान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details