मंडला। जिला अस्पताल और जिला खेल ऑफिस में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए 15 बेड के साथ जांच की सारी सुविधाएं और मशीनें रखी गई हैं. सुविधाओं के चलते डॉक्टर और सपोर्टिंग नर्सिंग स्टॉफ को तैनात किया गया है. वहीं जिले के सभी उपस्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सर्दी, खाँसी और जुकाम के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत जांच की व्यवस्था है. जिले की सभी 2304 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता और ANM स्टाफ के साथ राजस्व विभाग का अमला हर गांव में जनता को जागरुक करने के लिए तैनात है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, हेल्पलाइन नंबर किए जारी
मंडला में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिला प्रशासन पूरी तरह से इससे निपटने को तैयार है. मरीजों की हेल्प के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं.
कोरोना से निपटने की तैयारी
जिला अस्पताल में दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. मरीजों के लिए किसी भी सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल करके कभी भी जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा दूसरे जिले या प्रदेश की सीमा पर पुलिसकर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को चैक पोस्ट बना कर तैनात किया गया है. जिले में आने वाले और बाहर जाने वाले लोगों की चैकिंग कर, जानकारी दर्ज कर जाने दिया जा रहा है.
इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
- कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर- 07642-251079
- नेशनल हेल्पलाइन-104
- कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. विजय मिश्रा- 9893727472
- राजेन्द्र प्रसाद वर्मा- 8109264675
- जिला स्वास्थ्य अधिकारी-डॉ श्रीमाथ सिंह- 9425165158, 7000737445
Last Updated : Mar 22, 2020, 3:23 PM IST