मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्यकर्मी पर शराबी ने किया हमला, स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में घुसने से रोका

कोरोना महामारी की स्क्रीनिंग के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर शराबी ने हमला कर दिया. साथ ही टीम को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. इस दौरान आरोपी ने सरपंच के साथ भी मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

drunken-attack
कोरोना महामारी

By

Published : Apr 29, 2020, 12:02 PM IST

मंडला। पूरे विश्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैद होकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहा है, ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने के बजाय उनपर हमला कर रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला मंडला जिले में देखने को मिला है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर शराबी ने हमला कर दिया

बता दे कि, बीजाडांडी थाना क्षेत्र के मनेरी पुलिस चौकी के मोहदा गांव में कोरोना महामारी की स्क्रीनिंग के लिए एक स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी, उसी दौरान एक शराबी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके साथ ही टीम के साथ गाली गलौज करते हुऐ महिला स्वास्थ्यकर्मी ममता रजक के साथ धक्का- मुक्की करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया.

इतना ही नहीं, बीच बचाव करने पहुंचे गांव के सरपंच के साथ भी शराबी ने हाथापाई कर दी, जिसके बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी और सरपंच की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details