खरगोन। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस सरकार को किसानों की सरकार बताया. इस दौरान सज्जन सिंह ने कहा कि वचन पत्र का सबसे पहला बिंदु किसानों की कर्ज माफी का था, वो आज पूरा हो गया है.
किसान कभी खेत नहीं छोड़ता, लेकिन जब भ्रष्ट सरकार हो तो सड़क पर उतरता है- सज्जन सिंह
कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा ने खरगोन में आयोजित एक कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार को किसानों की सरकार बताया.
पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि किसान कभी अपना खेत छोड़कर नहीं जाता, जब भ्रष्ट सरकार आती है तब किसानों को सड़क पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के 15 साल के कामों का और हमारे कामों का आकलन कर वोट करे, जिससे एक ईमानदार काम करने वाली सरकार मिल सके.
वहीं अरुण यादव ने कहा कि किसानों की हितैषी कांग्रेस सरकार है. जब-जब कांग्रेस की सरकार आई तब-तब किसानों से किए गए वादे पूरे हुए हैं. आज 'जय किसान ऋण माफी' योजना का उत्सव मन रहा है. राहुल गांधी ने कहा है कि जब केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के हित में और योजना लाएंगे.