मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों का पुलिस पर बड़ा आरोप, अतिक्रमण का विरोध करने पर की गई कार्रवाई

खरगोन जिले के बिकन गांव थाना क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को ही झूठे केस में फंसा दिया. ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने पूरे मामले कि शिकायत खरगोन एसपी से की है.

Villagers demonstrating memorandum submitted to SP
प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 16, 2021, 9:10 PM IST

खरगोन। बिकन गांव थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. वहीं जब इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. तो दूसरे पक्ष की महिला ने शिकायत करने वाले पीड़ित किसान सहित गांव के दो लोगों को झूठे केस में फंसा दिया. ग्रामीणों ने एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार पर अतिक्रमणकारियोंं का साथ देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए खरगोन एसपी ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करने के साथ खरगोन एसपी को मामले की शिकायत की है.

प्रशासन ने सरकारी जमीन से हटाई झोपड़ियां, लोगों ने किया विरोध

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ग्राम सेल्दा के उप सरपंच पति सुनील पटेल ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई अक्सर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. साथ ही दूर ग्रामीणों के अक्सर गुस्सा आने पर डंडा फेंक कर मार देते हैं. हाल ही में गर्भवती महिला को भी एएसआई हरिकरण पाल ने डंडा मारा था. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई को लेकर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने जांच और आरोप सही होने पर उचित कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details