खरगोन। फिल्टर प्लांट में करंट लगने से केवट समाज के एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में केवट समाज कल्याण महासंघ ने प्रदर्शन किया. केवट समाज ने मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
केवट समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन केवट समाज के लोगों का कहना है कि 17 सितंबर को जैकी नाम का युवक फिल्टर प्लांट पर मोटर पंप की सफाई कर रहा था. आरोप है कि साजिश के तहत इसी दौरान किसी ने अचानक बिजली चालू कर दी और करंट लगने से जैकी की मौत हो गई है. मृतक जैकी के पिता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त प्लांट पर ठेकेदार कंपनी और नगर परिषद के कर्मचारी समेत शहर के कुछ रहवासी भी मौजूद थे. जो बिना परमिशन प्लांट परिसर के अंदर आकर शराब पी रहे थे. केवट समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस संदेहियों से पूछताछ करने के बजाय उनकी मदद कर रही है. केवट समाज का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मामले पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राजावत ने कहा कि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी. जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की होगी..