खरगोन/नर्मदापुरम।खरगोन बना कश्मीर...जी चौकिए नहीं. खरगोन जिले के झिरन्या के काकोडा और उसके आसपास हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कश्मीर जैसा नजारा देखा गया. जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. कश्मीर की वादियों की तरह जहां देखिए वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही थी. तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण सड़क, खेत, खलिहान और घर के आंगन में सिर्फ बर्फ ही बर्फ थी. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है. हलांकि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक यहां तेज हवा और बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे.
फसलें बर्बाद, किसानों को मुआवजे की आस:आसमान से बरसी इस आफत से सबसे ज्यादा चिंता किसानों को है. जिले में एक तरफ गेहूं और चने की कटाई चल रही है, तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. इधर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की ओले गिरने की सूचना मिली है, टीम भेजकर सर्वे कराएंगे, किसानों को राहत देंगे, मैं खुद भी जाकर देखूंगा.