खंडवा। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला-प्रशासन लगातार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित कर रहा है. जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास किया गया है. यहां भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए मतदाता जागरूकता संदेश वाले मिट्टी के पात्रों का प्रयोग किया जा रहा है. इससे एक ओर पक्षियों को भीषण गर्मी में पीने का पानी मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश भी मिल रहा है.
मिट्टी के बर्तनों पर भी मतदाता जागरूकता के संदेश, नुक्कड़ नाटक भी कराए जा रहे आयोजित
जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चला रहा है. खंडवा में भी कलेक्टर ने अनोखे तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया.
खंडवा लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है. जिला निर्वाचन इस बार अपने पिछले लोकसभा निर्वाचन 2014 को पीछे छोड़कर नये लक्ष्य 76 प्रतिशत को पाने का प्रयास कर रहा है. जिसके लिए जिला निर्वाचन नये-नये तरीके अपना रहा है. जहां एक ओर मैराथन, रंगोली और अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर अधिकारियों के वाहनों पर मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की गई है.
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने की बात कही है. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है. गौरतलब है कि कलेक्टर विशेष गढ़पाले अक्सर अपने विशेष नवाचार के लिए जाने जाते रहे हैं. प्रशासनिक निर्णय हो या निर्वाचन की गतिविधियां हों, इन सबमें कलेक्टर की पहल से बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं.