झाबुआ। जिले के अमरगढ़ गांव के कई किसानों को मांग के अनुसार यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोसायटी में यूरिया की आपूर्ति कम होने से सरकारी दर पर ये कम मात्रा में मिल रहा है, जिसके चलते महंगे दाम पर बाजार से यूरिया की खरीदी करनी पड़ रही है. किसानों के लिए सरकारी दर पर यूरिया खाद की कीमत 266.50 रुपये प्रति बैग रखी गई है, जबकि बाजार में यही यूरिया खाद 350 से 400 रुपए की दर से बिक रहा है, हालांकि सरकार ने इसकी दर तय कर रखी है, लेकिन निजी दुकानदार अपने निजी लाभ के लिए महंगे दामों पर किसानों को यूरिया खाद दे रहे हैं. अमरगढ़ के किसानों ने कहा कि बामनिया सोसायटी से उन्हें जो यूरिया दिया जा रहा है, वह पुराना है, जिससे गेहूं की फसल पीली पड़ रही है.
किसानों को नहीं मिल रहा उचित मात्रा में खाद, सोसायटी ने झाड़ा पल्ला
झाबुआ जिले के किसानों का आरोप है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल रहा है, जिससे फसल खराब होने का डर है. उनका आरोप है कि बाजार में दुकानदार मनमाने रेट पर खाद बेच रहे हैं.
किसानों को नहीं मिल रहा उचित मात्रा में खाद
वहीं अधिक वर्षा के चलते गेहूं की फसल को ज्यादा मात्रा में यूरिया की जरूरत है. इधर किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पाने से फसल खराब होने का डर भी है. समिति संचालकों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया मौजूद है, जैसे ही उन्हें गोदाम से यूरिया मिलता है किसानों में बांट दिया जाता है.