मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर वित्त मंत्री ने किया SP का समर्थन, कहा- 'सभी को भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार'

सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के साथ जबलपुर एसपी अमित सिंह के डांस का वायरल वीडियो सामने आने के बाद अब वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एसपी का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी भावनाओं को प्रकट करने का अधिकार है.

jabalpur

By

Published : Mar 13, 2019, 11:08 PM IST


जबलपुर। सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के साथ जबलपुर एसपी अमित सिंह के डांस का वायरल वीडियो सामने आने के बाद अब वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एसपी का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी भावनाओं को प्रकट करने का अधिकार है.

बता दें कि सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के साथ जबलपुर एसपी अमित सिंह का डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. वहीं आज मीडिया के सामने आकर एसपी अमित सिंह ने सारी सच्चाई मीडिया के सामने रखी. एसपी अमित सिंह का कहा है कि वीडियो मेरी बैच मेट के देवर की शादी का है. जहां पर मेरे अलावा कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा दोनों ही तरफ से कई राजनेता मौजूद थे. अगर इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग मुझसे कोई जवाब मांगेगा, तो मैं जरूर दूंगा.

jabalpur

बता दें कि राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के बाद अब प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट भी एसपी अमित सिंह के समर्थन में आए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि पता नहीं अब क्यों बीजेपी अमित सिंह के खिलाफ उतर आई है, जबकि जिस समय एसपी ने जबलपुर की कमान संभाली थी, उस समय बीजेपी की ही सरकार थी. बात मंत्री के साथ डांस की है, तो सभी को अधिकार है डांस करने का, क्योंकि ये एक विवाह समारोह था. उन्होंने ये भी कहा कि उस समारोह में लखन घनघोरिया के अलावा केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details