जबलपुर। मध्यप्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ ज्यादती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आलम ये है कि बच्चियां न घर के अंदर सुरक्षित हैं और न ही सार्वजनिक स्थानों पर. संस्कारधानी के एक बड़े सरकारी अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़ और उसका अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है.
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मां की देखरेख कर रही नाबालिग से छेड़छाड़-अपहरण की कोशिश
प्रदेश में आए दिन हो रही ज्यादती की वारदातों के बीच में जबलपुर के एक सरकारी अस्पताल में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उसी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का ड्राइवर है.
घटना महाकौशल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का है. जहां एक 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर उसका अपहरण करने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां कैंसर की मरीज है. जो मेडिकल अस्पताल में भर्ती है. अपनी मां की देखरेख के लिए अस्पताल में मौजूद बच्ची से अस्पताल में ही पदस्थ एक डॉक्टर के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की.
आरोपी बच्ची से छेड़छाड़ कर उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नाबालिग हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के चंगुल से भाग निकली. डरी-सहमी बच्ची ओपीडी पहुंचकर कर्मचारियों को आपबीती बताई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई. अस्पताल पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने अमर बर्मन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.