जबलपुर। जिले के डुमना एयरपोर्ट रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर मनीष यादव को एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर मनीष यादव की मौत, खेल जगत में शोक का माहौल
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बॉडी बिल्डर मनीष यादव को टक्कर मार दी. जिससे अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
मामला तड़के सुबह का है, जब मनीष अपनी बाइक से अपने गांव गधेड़ी जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनीष बाइक सहित दूर जा गिरे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में मनीष को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि डुमना एयरपोर्ट इन दिनों शराबियों का अड्डा बन गया है. जहां शराब पीकर कार चलाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करता है. वहीं मनीष यादव की मौत के बाद पुलिस जागी और ASP ने शराबियों को पकड़ने के लिए जल्द मोबाइल वैन चलाने की बात कही है.