जबलपुर।संस्कारधानी जबलपुर (sanskardhani jabalpur) में जल्द ही मां कामाख्या मंदिर (maa kamakhya mandir) निर्माण शुरू होगा. सोमवार को मंदिर का भूमि पूजन किया गया, जिसमें किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हिमांगी साखि सहित कई किन्नर उपस्थित रहीं. किन्नर समाज के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा कर मां कामाख्या से प्रार्थना की है कि मंदिर में आकर हर किसी का दुख दर्द दूर हों, उन्हें शांति मिले. इस दौरान महामंडलेश्वर हिमांगी साखि ने मंदिर निर्माण करवा रही किन्नर माही शुक्ला को आशीर्वाद देते हुए केंद्रीय किन्नर बोर्ड (Central Kinnar Board) में सदस्य बनाने की घोषणा भी की है.
किन्नर समाज के उत्थान में समर्पित मंदिर
मां कामाख्या मंदिर के भूमि पूजन में जबलपुर पहुंची महामंडलेश्वर हिमांगी साखि ने कहा कि निश्चित रूप से जबलपुर में किन्नर समाज के द्वारा माता का मंदिर बनवाया जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए मैं तन-मन और धन से समर्पित हूं. मुझसे मंदिर-आश्रम के लिए जो बन पाएगा मैं करूंगी. उन्होंने कहा कि किन्नरों के लिए ओल्ड एज होम, स्कूल, हॉस्टल बनाने का हम प्रयास कर रहे हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी बात हुई है.