जबलपुर। जिले के कछपुरा रेलवे यार्ड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर से कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद देर रात आई दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जबलपुर के कछपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
बिलासपुर से कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी के सात डिब्बों में आग अचानक लग गई. ट्रेन को जबलपुर के कछपुरा रेलवे यार्ड में खड़ा कराया गया. देर रात आई दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों से धुआं उठता देख गाड़ी को जबलपुर के कछपुरा स्टेशन यार्ड के पास रोक दिया गया. कोयले से भरी मालगाड़ी के सात बैगन में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि, मालगाड़ी की 56 बोगियों में कोयला भरा हुआ है. रविवार को इसी मालगाड़ी में कटनी के पास आग लगी हुई थी, जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया. जिसे आज जबलपुर की तरफ रवाना किया गया था, जबलपुर पहुंचते ही कोयलों में आग फिर धधक उठी ,जिसके बाद मालगाड़ी को कछपुरा रेलवे स्टेशन में खड़ी कराया गया है.