मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झंडा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

शहर में झंडा यात्रा के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.

झंडा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

By

Published : Aug 13, 2019, 1:35 AM IST

जबलपुर। शहर के रामपुर नगर में झण्डा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

झंडा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
दरअसल जबलपुर में सावन सोमवार के मौके पर झण्डा यात्राएं निकालने की परंपरा है जिसमें छोटे-छोटे समूहों में लोग बांस के लंबे-लंबे झण्डे लेकर यात्रा निकालते हैं और शारदा मंदिर पहुंचकर झण्डे चढ़ाए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक इसी परंपरा को निभाते हुए श्रृद्धालुओं का एक समूह शहर के रामपुर से निकला था लेकिन बृजमोहन नगर के पास लंबे झण्डे का ऊपरी हिस्सा यहां से गुज़रने वाली हाईटैंशन लाईन से टकरा गया, और पूरे झण्डे में करंट फैल गया जिससे झण्डा पकड़ कर चल रहे लोगों में से रोहित दुबे और गुड्डू मरावी नाम के दो युवकों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जारी है. रामपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details