इन्दौर: जिला प्रशासन ने केरोना पॉजिटीव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए रानीपुरा दौलतगंज , बम्बई बाजार जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया और इन क्षेत्रों के रहवासियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जिस तरह से एक वीडियो सामने आया उसे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से लोग अपनी जान के साथ दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
इंदौर में लॉकडाउन का उल्लंघन, स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर फिर रहा पानी
स्वास्थ्य विभाग की मेहनत को पलीता लगाते कुछ लोग प्रतिबंधित क्षेत्र से निकल कर दूसरी ओर जा रहे है.
इंदौर में लॉकडाउन का उल्लंघन, स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर फिर रहा पानी
जिस जगह का यह वीडियो है वह क्षेत्र रानीपुरा क्षेत्र के प्रेम शुख टॉकीज का है और जिस रानीपुरा क्षेत्र के नाले को पार कर ये किया जा रहा है वह क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ये लोग जिस क्षेत्र कबूतर खाने में जा रहे हैं. वहां अभी कोई मरीज नहीं मिला. लेकिन जिस तरह से यह लोग नाला पार कर दूसरे क्षेत्र में जा रहे हैं उसे कई तरह की संभावना जताई जा रही है.