इंदौर। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शिकारी जंगल में जानवरों का शिकार करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस को एक वैन दिखाई दी. वैन को जब पकड़ा गया तो उसमें से तीन आरोपी फरार हो गए. जबकि दो आरोपियों को वन विभाग के अमले ने पकड़ लिया. जब टीम ने वैन की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के हथियार थे जिन्हें वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.
पांच में से तीन फरार
वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम घुड़िया के जंगल से दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि तीन आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए. आरोपियों के कब्जे से वन्य प्राणियों का शिकार करने में प्रयुक्त छर्रे, बारूद और हथियार जब्त किए हैं. पकड़ाए आरोपी आदतन शिकारी है. नयापुरा ग्राम में तेंदुए पर हुए हमले से पकड़ाए आरोपियों के तार जुड़ रहे हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.