मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahakal Lok: महाकाल के बाद किस मंदिर की बारी, जानें PM मोदी के मंत्री से कि क्या है सरकार का ओंकारेश्वर प्लान

प्रधानमंत्री कुछ ही समय में मध्यप्रदेश की धरती पर होंगे. वे दोपहर को इंदौर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे लोकार्पण को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अद्भुत बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगे भी और प्रसिद्ध मंदिरों का कायाकल्प हो सकता है. इसमें मध्य प्रदेश समेत देश के कुछ और चुनिंदा ज्योतिर्लिंग शामिल होंगे. सबसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi Vishwanath Corridor) के बाद, महाकाल लोक और अगला प्लान ओंकारेश्वर (pm modi Omkareshwar Plan) का है. (pm modi mahakal corridor project) (prahlad patel temples renovation Plan) (pm modi inaugurate mahakal lok phase 1)

Omkareshwar temple renovated
ओंकारेश्वर मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

By

Published : Oct 11, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:18 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की जनता के लिए मंगलवार को दिन बहुत खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिव की नगरी उज्जैन आएंगे. जहां वे शाम में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे (pm modi mahakal corridor project). वहीं कयास लगाया जा रहा है कि महाकाल लोक के जीर्णोद्धार के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों का भी जीर्णोद्धार होने की संभावना है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसकी घोषणा की है (prahlad patel temples renovation Plan). कहा जा सकता है कि महाकाल मंदिर के बाद एमपी के ओंकारेश्वर मंदिर का भी जीर्णोद्धार हो सकता है. (pm modi Omkareshwar Plan) इसे लेकर पीएम मोदी के मंत्री का कहना है कि बस थोड़ा इंतजार करिए, उज्जैन में दिवाली से पहले का आनंद लें और आस्था के सैलाब को उमड़ने दें. अगला नंबर जाहिर तौर पर मध्य प्रदेश के दूसरे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का ही होगा!

कई और प्रसिद्ध मंदिरों का होगा कायाकल्प:उज्जैन पहुंचने से पूर्व इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के निवास पर पहुंचे प्रहलाद पटेल ने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार मंदिरों का निर्माण करवा रहे हैं और इस सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले केदारनाथ से हुई. उसके बाद यह कारवां बनारस होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया है. आने वाले दिनों में कई और विश्वविख्यात मंदिरों का इसी तरह से कायाकल्प हो सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पर जाकर उनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया जा रहा है, उसको लेकर केंद्रीय मंत्री पटेल ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके पहले जितने भी प्रधानमंत्री आए थे, उन्होंने इस तरह के काम नहीं किया. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी काम कर रहे हैं. यह शिव के प्रति उनकी निष्ठा है. (pm modi inaugurate mahakal lok phase 1)

महाकाल के बाद किस मंदिर की बारी

शिवमय होगा मध्यप्रदेश, Mahakal Lok के लोकार्पण से पहले PM मोदी करेंगे गर्भगृह में बाबा का ध्यान

आज सिर्फ महाकाल का दिन: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने इस तरह से काम करने के लिए काफी योजना बना रखी है. जिस तरह से विधायक संजय शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है. उसको लेकर उनका कहना था कि इस परिवार से हमारे पारिवारिक संबंध हैं. हमारे विचार जरूर एक हो सकती हो लेकिन विधायक संजय शुक्ला अपनी पार्टी के प्रति वफादार हैं. जिस तरह से विधायक संजय शुक्ला की निष्ठा को नापा जा रहा है, वह हमारे लिए सबके लिए अपमानजनक है. महाकाल लोक के लोकार्पण से बीजेपी को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा होगा इस सवाल को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल टाल गए. उन्होंने बस इतना कहा कि आज इस प्रश्न का उत्तर देना उचित नहीं है, आज महाकाल का दिन है.

(pm modi Omkareshwar Plan) (kashi Vishwanath Corridor) (pm modi mahakal corridor project) (prahlad patel temples renovation Plan) (pm modi inaugurate mahakal lok phase 1)

Last Updated : Oct 11, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details