इंदौर। मध्यप्रदेश की जनता के लिए मंगलवार को दिन बहुत खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिव की नगरी उज्जैन आएंगे. जहां वे शाम में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे (pm modi mahakal corridor project). वहीं कयास लगाया जा रहा है कि महाकाल लोक के जीर्णोद्धार के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों का भी जीर्णोद्धार होने की संभावना है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसकी घोषणा की है (prahlad patel temples renovation Plan). कहा जा सकता है कि महाकाल मंदिर के बाद एमपी के ओंकारेश्वर मंदिर का भी जीर्णोद्धार हो सकता है. (pm modi Omkareshwar Plan) इसे लेकर पीएम मोदी के मंत्री का कहना है कि बस थोड़ा इंतजार करिए, उज्जैन में दिवाली से पहले का आनंद लें और आस्था के सैलाब को उमड़ने दें. अगला नंबर जाहिर तौर पर मध्य प्रदेश के दूसरे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का ही होगा!
कई और प्रसिद्ध मंदिरों का होगा कायाकल्प:उज्जैन पहुंचने से पूर्व इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के निवास पर पहुंचे प्रहलाद पटेल ने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार मंदिरों का निर्माण करवा रहे हैं और इस सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले केदारनाथ से हुई. उसके बाद यह कारवां बनारस होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया है. आने वाले दिनों में कई और विश्वविख्यात मंदिरों का इसी तरह से कायाकल्प हो सकता है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पर जाकर उनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया जा रहा है, उसको लेकर केंद्रीय मंत्री पटेल ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके पहले जितने भी प्रधानमंत्री आए थे, उन्होंने इस तरह के काम नहीं किया. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी काम कर रहे हैं. यह शिव के प्रति उनकी निष्ठा है. (pm modi inaugurate mahakal lok phase 1)