इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही इंदौर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी को लेकर पिछले दिनों पुलिस ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. उस नंबर पर मिली सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने पूर्व एयर होस्टेस को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एयर होस्टेस ने पिछले दिनों नौकरी छोड़कर ड्रग्स की सप्लाई शुरू की थी.
बच्चों के डायपर में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी, पूर्व एयर होस्टेस गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी युवती बच्चों के डायपर में ड्रग्स छुपाकर सप्लाई करती थी. (Drug Trafficking in Baby Diapers) पुलिस ने युवती के पास से 10 लाख रुपए कीमत का 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया है. युवती मुंबई से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में सप्लाई करती थी.
बच्चों के डायपर में MDMA की तस्करी नशे के खिलाफ जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागु होने के बाद से पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चार दिन पहले नार्को हेल्पलाइन नंबर (7049108383) जारी किया था. पुलिस को इसी नंबर पर युवती के बारे में सूचना मिली थी. सुचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान 3 इमली चौराहा बस स्टैंड से एक महिला को हिरासत में लिया है.
1 हजार रुपए प्रति ग्राम वाली MDMA 6 हजार रुपए में बेचती थी मेहजबीन, इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने किया पूरा खुलासा
इंदौर में खपाया 2 किलो ड्रग्स
पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम मानसी बताया है. वह मूलतः मुबई (महाराष्ट्र) की रहने वाली है. उसके पति का निवास पुणे में है. युवती मुंबई से एमडीएमए ड्रग्स लाकर इंदौर में पिछले तीन चार साल से सप्लाई कर रही है. अभी तक युवती 2 किलो से ज्यादा ड्रग्स इंदौर में खफा चुकी है. पूछताछ में ये बात सामने आई कि युवती पूर्व एयर होस्टेस थी. उस दौरान उसे ड्रग्स लेने की लत लगी. बाद में उसने मुंबई में ड्रग माफियाओं के संपर्क कर ड्रग्स की तस्करी शुरू की.
31st की पार्टियों के लिए लाया ड्रग्स
बताया जा रहा है कि, युवती नव वर्ष के पूर्व 31st दिसम्बर को होने वाली पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने इंदौर पहुंची थी. इससे पहले ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
बैंड बजाने वाले के पास मिली एक करोड़ रुपए की ड्रग्स, एक किलो MDMA Drugs बरामद
महिला के पास से मिली नेपाल की करेंसी
पुलिस ने आरोपी महिला के पास से ड्रग्स के साथ नेपाल और बहरीन की करेंसी भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ड्रग्स तस्करी के लिए डार्क नेट का उपयोग भी करती थी. पुलिस को आशंका है कि यह आरोपी पूर्व में पकड़ाए आरोपियों के कॉन्टैक्ट में थी.
इंदौर पुलिस पहले भी कर चुकी है MDMA के खिलाफ कार्रवाई
जुलाई 2021 में इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ के MDMA मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी. पुलिस ने मुंबई के सलीम चौधरी, जुबेर, अनवर लाला और मेहजबीन शेख को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी मुंबई सहित देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स की तस्करी किया करते थे. इस तस्करी के तार सुशांत सिंह ड्रग्स केस से भी जुड़े थे.
बैंड बजाने वाले के पास मिली थी एक करोड़ की ड्रग्स
अगस्त 2021 में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मंदसौर के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इसके पास से एक करोड़ 10 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स (MDMA Drugs) बरामद की थी. आरोपी के तार राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों से जुड़े हुए थे. आरोपी इन राज्यों के दलालों के माध्यम से एमडी ड्रग्स की तस्करी करता था. आरोपी पहले बैंड बजाने का काम करता था. फिर उसने तस्करों के संपर्क में आकर ड्रग्स बेचने का काम शुरू किया.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग्स स्मगलर को किया गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत मामले से भी जुड़े हैं तार