मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर रेत का अवैध खेल, अचानक बढ़ा जलस्तर, नदी में बहे कई मजदूर

बुरहानपुर में रेत माफिया, मजदूरों की जान जोखिम में डालकर रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं. आज ताप्ती नदी से रेत निकालने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. और ट्रैक्टर चालक सहित कई मजदूर पानी में बहने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया.

Laborers trapped in swollen river in burhanpur
उफनती नदी में फंसे मजदूर

By

Published : Sep 19, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:40 PM IST

बुरहानपुर। जिले में प्रतिबंध के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक नदी से रेत निकालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. और सभी मजदूर नदी में ही फंस गए. ताजा मामला ताप्ती नदी और उसकी सहायक नदी उतावली के संगम स्थल नागझिरी घाट का है.

दरअसल रेत का का अवैध परिवहन जिले में धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में नदी से रेत निकालकर कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गया. जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कुछ मजदूरों ने नदी में कूदे और तैरकर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ मजदूरों को नाविकों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details