मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोबारा बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'बंगाल में बनाएंगे सरकार'

मध्य प्रदेश से एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है. दोबारा राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सरकार बनाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.

bjp national general secretary
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Sep 26, 2020, 10:37 PM IST

इंदौर।भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मध्य प्रदेश से एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है. दोबारा राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सरकार बनाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. विजयवर्गीय ने कहा कि महाकाली और महाकाल की कृपा से बीजेपी ये कर दिखाएगी. कैलाश विजयवर्गीय ने कृषि बिल पर विरोधियों को बहस के लिए खुली चुनौती दी है.

दोबारा चुने गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, नई कार्यकारिणी में एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय को महासचिव के पद पर बरकरार रखा है. इसकी जानकारी सांवेर के सिंचाई परियोजना के कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय को मिली.

जिसके बाद से ही बधाईयां देने वालों का तांता लग गया. कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर कहा कि पिछले 15 महीने में प्रदेश काफी पिछड़ गया है. इसे फिर से पटरी पर लाने की जवाबदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की है. हम उनका सहयोग करेंगे.

कृषि बिल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह बिल दलालों और बिचौलियों के विरोध में है, न की किसानों के. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है की सांवेर की सीट भाजपा 25 हजार से अधिक मतों से जीतेगी.

इसी के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव ने बॉलीवुड की उजागर हुई काली तस्वीर पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने इस बात पर हैरानी जरूर जताई कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे ऐसी काली दुनिया होगी इसकी कल्पना नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details