इंदौर।भवर कुआं पुलिस ने पिछले दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, चारों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपी जिस फाइनेंस कंपनी में चोरी के आभूषण रखते थे, पुलिस ने उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. शहर की 16 से अधिक मुथूट फाइनेंस की ब्रांच को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है.
मुथूट फाइनेंस के 16 ब्रांच मैनेजरों को नोटिस, चोरी के गहने जमा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही भवर कुआं पुलिस ने मुथूट फाइनेंस के 16 ब्रांच मैनेजरों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
पुलिस लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, चारों आरोपी पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दे रहे हैं. जिस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, वो दिल्ली में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
दिल्ली पुलिस से भी आरोपियों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है, जबकि पकड़े गए आरोपियों ने मुथूट फाइनेंस के जिस ब्रांच में चोरी के आभूषण रखे हुए थे, उसके मैनेजर के साथ ही इंदौर शहर में 16 ब्रांच मैनेजरों को भी इंदौर पुलिस ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.