इंदौर।शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जबरन कॉलोनी स्थित मरीमाता के मंदिर के पास एक मकान में महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि ये हत्या का मामला है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कैंची मारकर हत्या :पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा. अब मामले की पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला 2 दिन पहले ही क्षेत्र में किराए से मकान में रहने के लिए आई थी. यह भी संभावना जताई जा रही है कि संभवतः महिला की कैंची मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. क्योंकि शरीर पर काफी गहरी चोटों के निशान हैं. महिला का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.